Skip to main content

10. नाम जप के क्या लाभ हैं ?

नाम जप से क्या लाभ नहीं है । नाम जप से प्रभु श्री हनुमानजी ने प्रभु श्री रामजी को अपने अनुकूल करके रखा है । प्रभु अपने नाम जापक की हर व्यवस्था, हर समाधान करते हैं । प्रभु का नाम विपत्ति में रक्षा कवच की तरह काम करता है । नाम से हमारे पाप कटते हैं, नर्क के प्रावधान से हम बच जाते हैं । नाम हमें परमानंद की अनुभूति देता है और हमारा इहलोक और परलोक दोनों संवार देता है ।

Popular Posts