Skip to main content

12. एक दिन में कितने नाम जप कर सकते हैं ?

जिनको गुरु प्रदत्त मंत्र मिला हुआ है उन्हें अपने गुरु की बता संख्या का जाप करना चाहिए । इसके अलावा भी जितना हो सके प्रभु का नाम जप करना चाहिए । प्रभु ने हमें एक दिन में 86400 सेकेंड समय दिया है अब यह हमारे ऊपर है कि हम कितना समय वापस प्रभु को उनका नाम जप करके और सुमिरन करके देते हैं ।