Skip to main content

24. क्या प्रभु का नाम गिनना हमारा काम है ?

प्रभु का नाम लेना हमारा काम और उस नाम को गिनना प्रभु के पार्षदों का काम । पर हम यह गलती कर बैठते हैं कि हम नाम लेकर गिनने लगते हैं कि हमने कितने नाम लिए । हमें तो बस श्‍वासों की माला पर प्रभु का मंगल नाम लेते रहना है । प्रभु हम पर कृपा गिनकर नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए । अभ्यास के लिए शुरु में नाम माला की गिनती पर करना प्रारंभ करना चाहिए पर एक अवस्था ऐसी आनी चाहिए जब गिनती छूट जाए और नाम श्‍वासों पर चलने लगे । 

Popular Posts