Skip to main content

30. चौबीस घंटे प्रभु का नाम जप कैसे हो सकता है ?

चौबीस घंटे प्रभु का नाम जप संभव है पर चौबीस घंटे पूजा, भजन, कीर्तन, श्रवण नहीं हो सकता । पर चौबीस घंटे प्रभु का जप से स्मरण तो जरूर हो सकता है । इसलिए चौबीस घंटे प्रभु का जप से स्मरण जीवन में होना चाहिए । प्रभु का जप से स्मरण भक्ति का एक बहुत श्रेष्ठ अंग है । श्रीगोपीजन ने निरंतर प्रभु नाम लेकर स्मरण किया और इसलिए वे प्रभु को अत्यंत प्रिय हो गईं ।

Popular Posts