Skip to main content

31. नाम स्मरण क्या करता है ?

नाम स्मरण में नाम के आधार से नामी (प्रभु) का स्मरण होता है । प्रभु का स्मरण होते ही हमारे संचित पाप कटते हैं और हमें परमानंद की अनुभूति होती है । प्रभु का स्मरण होने पर हमारे इहलोक और परलोक दोनों सुधर जाता है । प्रभु का नाम जगत में भी हमारा मंगल करता है और जगत के बाद भी हमारा मंगल करता है ।

Popular Posts