Skip to main content

8. क्या नाम जप को केवल माला लेकर ही किया जा सकता हैं ?

शास्त्रीय विधि माला लेकर नाम जप करने की है । पर अभी बाजार में कुछ जप  काउंटर आ गए हैं, कुछ मोबाइल ऐप भी आ गए हैं जिससे भी नाम जप किया जा सकता है । पर सिद्ध अवस्था में नाम जापक श्वासों की माला पर नाम जप करते हैं । वे एक भी श्वास नाम जप बिना खाली नहीं जाने देते ।

Popular Posts