किसी के मुँह से प्रभु का नाम बिना
जाने भी निकल जाए तो भी वह उसके पाप का नाश करता है । प्रभु के नाम में पाप नाश की
अदभुत और अद्वितीय क्षमता होती है । शास्त्रों में अनगिनत उदाहरण भरे पड़े हैं जब प्रभु के
नाम ने पापी-से-पापी का भी उद्धार किया । अगर हमारे पूर्व जन्मों
के संचित पाप अगणित हैं तो भी प्रभु का नाम उन सबको नष्ट करके हमारा मंगल करने की
क्षमता रखता है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony