Skip to main content

48. प्रभु के नाम जप से क्या होता है ?

प्रभु नाम को पकड़ने से हमारे भीतर स्थित प्रभु हमारे जीवन में प्रकट होने लगते हैं । नाम में इतनी शक्ति होती है कि नामी प्रभु को हमारे अंतःकरण में प्रकट कर देता है । नाम जापक से नामी प्रभु दूर नहीं रह सकते और निरंतर नाम जपने वाले साधक को प्रभु अपनी अनुभूति देते ही हैं । यह शाश्वत सिद्धांत है कि नाम अपने नामी से मिला देता है ।

Popular Posts