जीवन में प्रभु नाम का उच्चारण करते
रहने से एक-न-एक दिन प्रभु की प्राप्ति हो जाती है । ऐसा सभी संतों और भक्तों से साथ हुआ है । श्री भक्तमालजी में कितने नाम जापक संतों और
भक्तों के चरित्र हैं जिन्होंने नाम जप के प्रभाव से प्रभु को प्राप्त किया है ।
कलियुग में तो प्रभु प्राप्ति के लिए नाम जप की महिमा अपरंपार है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony