Skip to main content

55. प्रभु नाम जापक को क्या देते हैं ?

जिनके नाम से, जिनकी कृपा से जीव सब बंधनों से मुक्त हो जाता है, जो मुक्ति को प्रसाद रूप में बांटते हैं, वे प्रभु नाम जप के कारण भक्त का बंधन स्वीकार कर लेते हैं । नाम जप के कारण यह कृपा प्रभु अपने भक्तों पर करते हैं । इसके सहस्त्रों उदहारण शास्त्रों में भरे पड़े हैं जब नाम जापक ने नाम जप से प्रभु को अपने अनुकूल कर लिया ।

Popular Posts