प्रभु नाम जपने से सरल कुछ भी नहीं
है । सारे संसार के साधन करने से जो बात प्राप्त हो सकता है वह सब कुछ केवल प्रभु नाम
के जप से ही प्राप्त हो जाता है । इसलिए एकांत में बैठकर
प्रभु नाम जप करने की महिमा को सभी संतों ने गाया है । इसलिए नाम जप को कलियुग में
सबसे प्रधान साधन माना गया है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony