Skip to main content

57. क्या नाम जप से सरल साधन कोई है ?

प्रभु नाम जपने से सरल कुछ भी नहीं है । सारे संसार के साधन करने से जो बात प्राप्त हो सकता है वह सब कुछ केवल प्रभु नाम के जप से ही प्राप्त हो जाता है । इसलिए एकांत में बैठकर प्रभु नाम जप करने की महिमा को सभी संतों ने गाया है । इसलिए नाम जप को कलियुग में सबसे प्रधान साधन माना गया है ।

Popular Posts