Skip to main content

60. क्या प्रभु के नाम जप से सात्विकता आती है ?

प्रभु का नाम जप करने से और प्रभु का कीर्तन करने से हमारे शरीर के परमाणु बदल जाते हैं और उनमें अदभुत सात्विकता आ जाती है । इसलिए शास्त्रों, संतों और भक्तों ने एकमत से प्रभु नाम की महिमा जगत को बताई है कि कलियुग में इससे सरल साधन और कुछ भी नहीं है ।

Popular Posts