Skip to main content

101. क्या नाम जप से जन्मों-जन्मों के अंधकार दूर हो जाते हैं ?

प्रभु के नाम जपने से हमारे भीतर के जन्मों-जन्मों के अंधकार दूर हो जाते हैं । जैसे कितने ही वर्षों का अँधेरा हो पर दीपक जलाते ही वह वर्षों का अँधेरा क्षणभर में नष्‍ट हो जाता है वैसे ही नाम जप के प्रभाव से जन्मों-जन्मों के अंधकार दूर हो जाते हैं ।

Popular Posts