Skip to main content

103. सबसे श्रेष्ठ मांग प्रभु से क्या है ?

सभी प्रभु से कुछ-न-कुछ मांगते ही रहते हैं, संसारी प्रभु से कामनाओं की पूर्ति मांगते हैं, लोभी प्रभु से धन मांगते हैं । पर सबसे श्रेष्ठ मांग संतों की होती है जो प्रभु से प्रभु का नाम मांगते हैं । उनकी नाम में प्रबल आस्था हो और श्‍वास-श्‍वास में उनका नाम जप होता रहे, संत यही प्रभु से मांगते हैं ।

Popular Posts