Skip to main content

105. पापी-से-पापी जीव भी अगर अंत समय में प्रभु नाम का उच्चारण कर देता है तो क्या होता है ?

पापी-से-पापी जीव भी अगर अपने अंत समय में प्रभु नाम का उच्चारण कर देता है वह वापस संसार में लौटकर नहीं आता । पर ऐसा एकदम संभव नहीं होता क्योंकि पाप हमारे कंठ में बैठकर अंत समय नाम उच्चारण होने नहीं देते । इसलिए पाप नहीं करते हुए जीवन में ऐसा अभ्यास करना चाहिए कि अंत समय प्रभु नाम का उच्चारण हो जाए ।

Popular Posts