प्रभु नाम रूपी नेक कमाई जीवन में
करते ही रहना चाहिए । इससे बड़ी और कोई कमाई नहीं है जो जीवन में और जीवन के बाद भी
हमारे काम आए । संसार की कमाई यानी धन-संपत्ति जीवन के बाद काम आने वाली नहीं है
पर प्रभु नाम जप की कमाई इहलोक और परलोक दोनों जगह काम आती है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony