Skip to main content

80. प्रभु से क्या मांगना चाहिए ?

प्रभु के श्रीकमलचरणों का दर्शन करना हमारी आदत बन जाए, हमारी वाणी को सदैव प्रभु का नाम लेने की वृत्ति हो, हमारे हाथों को सदैव प्रभु की सेवा करने की आदत लगे । प्रभु से हमें यही मांगना चाहिए कि प्रभु इतनी कृपा करें कि हमारा हृदय प्रभु प्रेम के लिए और हमारा शरीर प्रभु सेवा के लिए सदैव प्रस्तुत होता रहे । विशेष रूप से प्रभु नाम जप जीवन में होता रहे यही प्रभु से मांगना चाहिए ।

Popular Posts