Skip to main content

82. क्या प्रभु के नाम में मंत्रों जैसी शक्ति होती है ?

भक्तों द्वारा प्रभु को दिया गया नाम किसी भी मंत्र से कम नहीं होता । भक्तों का दिया हर नाम प्रभु स्वीकारते हैं । इसके अलावा प्रभु की हर श्रीलीला में प्रभु को नया नाम मिलता है । प्रभु से सभी नाम समान प्रभाव वाले हैं और समान शक्ति वाले हैं और उनकी क्षमता किसी भी मंत्र से कम नहीं बल्कि बढ़कर ही है । इसलिए प्रभु नाम जप श्रेष्‍ठ है ।

Popular Posts