Skip to main content

83. जिनकी जिह्वा प्रभु का नाम नहीं लेती उनका क्या हश्र होता है ?

जिनकी जिह्वा प्रभु का नाम नहीं लेती, जिनका चित्त प्रभु के श्रीकमलचरणों का स्मरण नहीं करता, जिनका सिर प्रभु के श्रीकमलचरणों में नहीं झुकता उन्हें नर्क में जाना पड़ता है । ऐसा प्रभु श्री यमराजजी ने अपने यमदूतों से कहा है । नाम जप की इतनी महिमा है कि वह हमें नर्क जाने से बचा लेता है । जो नाम जप नहीं करता उन्हें मृत्यु बेला में यमदूत लेने आते हैं और जो नाम जप करता है उन्हें लेने प्रभु के पार्षद आते हैं ।

Popular Posts