Skip to main content

84. प्रभु की कृपा कब होती है ?

प्रभु का नाम लें और प्रभु का काम भी करें तो प्रभु की दोगुनी कृपा होती है । नाम जप करने वाले पर प्रभु की निश्चित कृपा और दया होती है, ऐसा सभी शास्त्रों, ऋषियों, संतों और भक्तों का एकमत है । इसलिए ही प्रभु नाम जप को कलियुग का प्रधान साधन माना गया है । नाम जप से बड़ा और सरल साधन कलियुग में कोई नहीं है ।     

Popular Posts