Skip to main content

87. आलस्य में भी प्रभु का नाम लेने का क्या फल है ?

आलस्य करके भी जो प्रभु का नाम ले लेता है तो भी वह नाम उस जीव का उद्धार कर देता है । जैसे धरती में बीज को उल्टा या सुलटा डाले पर हवा और पानी मिलाने पर वह ऊग ही जाता है वैसे ही प्रभु का नाम भाव, अभाव, आलस्य में कैसे भी लिया जाए वह निश्चित कल्याण और मंगल करके ही रहता है ।

Popular Posts