Skip to main content

88. प्रभु कितने करुणानिधान हैं ?

अवहेलना में, हास्‍य में भी जो प्रभु का नाम ले लेता है, प्रभु उसका भी उद्धार कर देते हैं । प्रभु इतने करुणानिधान हैं । नाम कैसे भी लिया जाए प्रभु उस जीव का कल्याण किए बिना नहीं रहते हैं । कलियुग में इसलिए प्रभु नाम जप की विशेष महिमा है । नाम जप से कलियुग में सब कुछ संभव है ।

Popular Posts