Skip to main content

96. अंतिम समय क्या होना चाहिए ?

अंतिम समय मुख से सिर्फ प्रभु का नाम ही निकलना चाहिए । अंतिम समय निकला प्रभु का नाम उस जीव को तत्काल प्रभु के परमधाम पहुँचा देता है । संत और भक्त जीवन भर प्रभु का नाम लेकर यह प्रयास करते हैं कि उनके अंतिम समय प्रभु का नाम ही निकले । निरंतर प्रयास से वे ऐसा करने में सफल भी होते हैं ।

Popular Posts