Skip to main content

109. मन में कौन-सा दीपक जलाएं ?

मन में प्रभु नाम का ही दीपक जलाएं । चाहे राजा हो या साधारण जीव प्रभु नाम का दीप सबके लिए अत्यंत जरूरी है । राजा श्री परीक्षितजी आध्यात्मिक दृष्टि से सोए हुए थे और राज-पाट में खोए हुए थे । ऋषि के श्राप ने उन्हें जगा दिया और उनके जीवन में प्रभु नाम के दीप को जलने की इस प्रकार प्रेरणा हो गई ।

Popular Posts