शाम-सवेरे प्रभु नाम का ही गुणगान
गाना चाहिए । यह नियम जीवन में पक्का कर लेना चाहिए कि सुबह और शाम की मंगल बेला
में प्रभु नाम जप करना ही चाहिए । प्रभु नाम जप इन दो समय निश्चित होने से हमारा
मंगल और कल्याण कोई नहीं रोक पाएगा । वैसे तो जब भी समय मिले प्रभु नाम जप करना
चाहिए पर सुबह और शाम तो अवश्य करना ही चाहिए ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony