Skip to main content

112. प्रभु नाम जप से क्या होगा ?

प्रभु का नाम जपने से हम तर जाएंगे और भव के पार उतर जाएंगे । कलियुग में प्रभु नाम जप जहाज के समान है जिसमें बैठकर भवसागर के पार उतरा जा सकता है । जैसे एक चींटी सागर पार नहीं कर सकती पर किसी जहाज में बैठ जाए तो बिना परिश्रम सागर पार हो जाएगी वैसे ही प्रभु नाम जप हम मनुष्यों को भवसागर के पार उतार देता है ।

Popular Posts