Skip to main content

115. भारतवर्ष के पास क्या खजाना है ?

भारतवर्ष के पास श्रीराम, श्रीकृष्ण और श्रीशिव रूपी नाम धन है । सनातन धर्म में प्रभु को भक्तों ने विभिन्‍न नामों से पुकारा है और प्रभु के श्रीलीला करते वक्त अनेक नाम पड़े है । प्रभु के सभी नामों में हमारा कल्याण और मंगल करने की एक जितनी सामर्थ्य है । सनातन धर्म में प्रभु नाम रूपी धन का महा खजाना है और खजाने से कोई भी नाम रत्न हम ले लें वह हमारा उद्धार कर देगा ।

Popular Posts