Skip to main content

116. सच्चा धनवान कौन ?

धनवान वही है जिसके पास प्रभु नाम रूपी धन हो । संसारी धन संसार तक ही सीमित रहता है पर प्रभु नाम रूपी धन ब्रह्मांड में हर जगह हमारा मंगल करने की सामर्थ्य रखता है । हमारे संसार से जाने के बाद संसारी धन हमारा साथ छोड़ देता है पर प्रभु नाम रूपी परम धन बार-बार हमारे साथ रहता है और हर समय रहता है । एक बार भी प्रभु का लिया नाम व्यर्थ नहीं जाता और अंत तक हमारे साथ रहता है ।

Popular Posts