प्रभु नाम का धन कमाकर धनवान होकर प्रभु
तक पहुँचना चाहिए । संसार में प्रभु नाम धन बिना कमाए निर्धन होकर प्रभु को अपना
मुख नहीं दिखाना चाहिए । प्रभु नाम के जप से धनवान बनना ही सबसे बड़ा पुण्य है और ऐसा
नहीं करना ही सबसे बड़ा पाप है । प्रभु के पास सदैव नाम रूपी धन लेकर ही जाना चाहिए
जिससे प्रभु को हमें देखकर प्रसन्नता होगी ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony