Skip to main content

118. भगवती गंगा माता के नाम की महिमा क्या है ?

सौ योजन की दूरी से भी भगवती गंगा माता का नाम लेकर साधारण जल से स्नान कर लें तो भी हम भवसागर पार हो जाते हैं । ऐसी अदभुत महिमा भगवती गंगा माता के नाम की है । ऐसे ही प्रभु के विभिन्न नामों की महिमा है जो हमारा मंगल, कल्याण और उद्धार करने में पूर्णतया सक्षम है ।