Skip to main content

123. श्रीराम नाम की महिमा क्या है ?

प्रभु श्री महादेवजी श्री काशीजी में जीव के कान में श्रीराम नाम कहकर उस जीव को मुक्ति दे देते हैं । श्रीराम नाम की इतनी महिमा है कि प्रभु श्री महादेवजी द्वारा श्री काशीजी में जीव के कान में श्रीराम नाम कहने पर उस जीव को सभी पापों से क्षणभर में मुक्ति मिल जाती है । श्रीराम नाम सहस्त्रतुल्य नाम है ।

Popular Posts