Skip to main content

126. नाम जप बिना मन से होने पर भी क्या वह हमारा कल्याण करेगा ?

प्रभु का नाम मन से लें या बेमन से लें पर वह हमारा निश्चित कल्याण करके ही रहेगा । नाम जप कैसे भी करें वह हमारा मंगल करता ही है । कलियुग में अन्य साधनों में मन लगाना बहुत कठिन है इसलिए नाम जप में कोई भी नियम नहीं लगाया गया है । कैसे भी प्रभु का नाम जप हो जाए वह हमारा उद्धार करके ही रहेगा ।