प्रभु नाम जप संसार का सबसे अमूल्य
खजाना है । हमने अपनी देह का उपयोग व्यर्थ काम के लिए किया और प्रभु नाम रूपी
अमूल्य खजाना पाने का अवसर खो दिया । यह हमारा कितना बड़ा दुर्भाग्य होता है कि हम
संसार के व्यर्थ की दुनियादारी में अपना बहुमूल्य समय व्यतीत कर देते है जो समय
हमें नाम जप में लगाना चाहिए था । ऐसा करके हम संसार से प्रभु नाम रूपी अमूल्य
खजाना लिए बिना खाली हाथ प्रभु के समक्ष वापस जाते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony