Skip to main content

131. कलियुग में प्रभु को प्राप्त करने का सबसे प्रिय साधन कौन-सा है ?

कलियुग में नाम जप और संकीर्तन से ही मुक्ति मिलती है । इसलिए प्रभु के नाम, रूप, श्रीलीला और धाम का कीर्तन करना चाहिए । बार-बार प्रभु का नाम जुबान से निकले वही श्रेष्ठ कीर्तन है । जीवन में बार-बार प्रभु नाम का संकीर्तन होते रहना चाहिए । यह कलियुग में प्रभु को प्राप्त करने का सबसे प्रिय साधन है ।

Popular Posts