जहाँ भी जाए प्रभु का नाम जपते हुए
जाना चाहिए । प्रभु के नाम का साथ जीवन में कभी नहीं छूटे । संत और भक्त इसका
विशेष ध्यान रखते है कि किसी भी अवस्था में उनका नाम जप छूटे नहीं और अखंड रूप से
मन-ही-मन चलता रहे । संत और भक्त जहाँ भी जाते है और जो भी करते हैं उनका नाम जप
चलता रहता है । यही उनके जीवन की सबसे बड़ी कमाई होती है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony