कलियुग को पार करना है तो उसके लिए केवल प्रभु नाम ही एकमात्र उपाय है । कलियुग का साधन ही नाम जप है और यही कलियुग के भवसागर से पार उतरने का एकमात्र उपा य है । हर युग में भवसागर से पार उतरने का अलग अलग साधन होता है पर कलियुग में तो नाम जप ही वह साधन है जिससे भवसागर से पार उतरा जा सकता है । कलियुग एक मुश्किल युग है इसलिए भवसागर से पार उतरने का साधन सबसे सरल रखा गया है जो कि प्रभु नाम जप है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony