Skip to main content

142. प्रभु श्री महादेवजी के नाम जप की क्या महिमा है ?

प्रभु श्री महादेवजी इतने परम उदार हैं कि संत कहते हैं कि एक बार तन्मयता से प्रभु श्री महादेवजी का नाम लेने वाले को प्रभु मोक्ष दे देते हैं । दो बार तन्मयता से प्रभु श्री महादेवजी का नाम लेने वाले के प्रभु ऋणी हो जाते हैं । ऐसे प्रभु श्री महादेवजी जिनका नाम जप हम करते हैं वे भी प्रभु श्री रामजी का नाम जप करते रहते हैं ।

Popular Posts