प्रभु श्री महादेवजी इतने परम उदार
हैं कि संत कहते हैं कि एक
बार तन्मयता से प्रभु श्री महादेवजी का नाम लेने वाले को प्रभु मोक्ष दे देते हैं
। दो बार तन्मयता से प्रभु श्री महादेवजी का नाम लेने वाले के प्रभु ऋणी हो जाते
हैं । ऐसे प्रभु श्री महादेवजी जिनका नाम जप हम करते हैं वे भी प्रभु श्री रामजी
का नाम जप करते रहते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony