Skip to main content

144. किस बात का लोभ जीवन में लाभदायक होता है ?

जीवन में लोभ हो तो उसकी दिशा बदलने की जरूरत है । रुपया कमाने के लोभ को बंद करके उसे प्रभु नाम धन कमाने का लोभ बना देना चाहिए । प्रभु नाम जप का लोभ बड़ा ही मंगलकारी और लाभदायक होता है । जैसे संसारी का लोभ धन कमाने में होता है वैसे ही संतों और भक्तों का लोभ प्रभु नाम जप करने में होता है ।

Popular Posts