प्रभु के हर नाम के साथ एक-न-एक
श्रीलीला जुड़ी हुई हैं । उदाहरण स्वरूप भक्तों के क्लेश को प्रभु हरते हैं
इसलिए प्रभु का एक नाम श्रीहरि है । प्रभु भक्तों के मन को मोहित करके चुरा लेते हैं इसलिए प्रभु का एक
नाम श्रीमनमोहन है । प्रभु गौ-माता के पालक हैं इसलिए प्रभु का एक नाम श्रीगोपाल
है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony