Skip to main content

147. भक्त कैसे नाम जप करते हैं ?

हमारे रोम-रोम से प्रभु का नाम निकलना चाहिए । भक्तों ने ऐसा करके दिखाया है । भगवती जना बाई ने इतना नाम जप किया कि उनके बनाए गोबर के उपलों में से श्रीविट्ठल-श्रीविट्ठल की ध्वनि स्पष्ट सुनाई पड़ती थी । प्रभु नाम जप से संतों और भक्तों को इतनी प्रीति होती है कि उनका रोम-रोम प्रभु का नाम जप करता है ।

Popular Posts