प्रभु के नाम में इतनी अदभुत शक्ति
है कि कितना भी बड़ा पापी क्यों न हो प्रभु का नाम स्मरण करने से उसके पाप नष्ट हो
जाते हैं और वह भगवत् धाम जाने योग्य बन जाता है । ऐसा सामर्थ्य अन्य किसी साधन
में नहीं है जो प्रभु नाम जप में है । कलियुग में तो प्रभु नाम जप के प्रभाव के
आगे कोई अन्य साधन टिक ही नहीं सकते ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony