Skip to main content

153. हमें जिह्वा का क्या उपयोग करना चाहिए ?

जिह्वा हमें प्रभु नाम उच्चारण हेतु ही मिली है । जिह्वा का एक ही काम है प्रभु का नाम लेना पर हम इसका उपयोग व्यर्थ की बातें करने में करते हैं । जितना जिह्वा से नाम जप होगा उतना हमारा मंगल और कल्याण सुनिश्चित हो जाएगा । जिह्वा द्वारा संसार की व्यर्थ बातें करने से हमें कोई लाभ मिलाने वाला नहीं है । इसलिए जिह्वा से नाम जप करना चाहिए जिसमें लाभ-ही-लाभ है ।

Popular Posts