प्रभु का नाम जपने वालों को कोई भय
या कष्ट नहीं सताते । नाम भगवान एक रक्षा कवच
बना कर नाम जापक की भय और कष्टों से रक्षा करते
हैं । नाम जापक को प्रभु अभय कर देते हैं और उसके कष्ट हर लेते हैं । नाम जापक को
संसार के भय और कष्ट तो क्या नर्क की यातना भी भयभीत नहीं करती क्योंकि नर्क का
प्रावधान ही उसके लिए खत्म हो जाता है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony