Skip to main content

155. जीवन में विश्राम कब मिलता है ?

प्रभु नाम जपने से ही जीवन में विश्राम मिलता है । इसके अलावा अन्य कोई उपा नहीं कि जीव को जीवन में विश्राम मिल जाए । संसार की उठापटक में कहाँ विश्राम है, विश्राम तो एकांत में बैठकर प्रभु का नाम जप करने में ही है । ऐसा सभी संतों और भक्तों ने अनुभव किया है कि जीव का सच्चा विश्राम तो केवल और केवल प्रभु का नाम जप करने में ही है ।

Popular Posts