Skip to main content

157. प्रभु नाम के रत्न का मूल्यांकन क्या है ?

प्रभु नाम रत्न का मूल्यांकन अनमोल है । जिनको प्रभु नाम के रत्न का मूल्यांकन जीवन में समझ में आ जाता है वे उसे कमाने में ही अपना जीवन लगा देते हैं । कलियुग में ऐसा सभी संतों और भक्तों ने अपना जीवन नाम धन कमाने में लगा दिया और इसका लाभ दुनिया को दिखाया है । उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी प्रभु के मंगलमय नाम का जप करना चाहिए ।