Skip to main content

161. कलियुग में किसका आश्रय लेना चाहिए ?

कलियुग में जितना हो सके हमें प्रभु नाम का आश्रय लेना चाहिए । कलियुग में प्रभु का नाम जप ही कल्याण और मंगल का मुख्य आधार है । हर युग के अपने साधन होते हैं और कलियुग की महिमा है कि सबसे सुलभ साधन नाम जप हमें कलियुग में मिला है । इसलिए कलियुग में तो केवल और केवल प्रभु नाम जप का ही सहारा जीवन में लेना चाहिए क्योंकि नाम जप से सब कुछ सुलभ हो जाता है ।

Popular Posts