प्रभु के प्रत्येक नाम में दुनिया के
सभी भय, रोग और शोक को दूर करने की शक्ति है । प्रभु के नाम का आश्रय लेने से सभी
शोक, रोग और भय का नाश हो
जाता है । यह प्रभु नाम की महिमा है कि नाम भगवन अपने नाम जापक की रक्षा करते हैं ।
जो शक्ति प्रभु की है वही शक्ति प्रभु के नाम की भी है । जैसे प्रभु सर्वसामर्थ्यवान
हैं वैसे नाम भगवन भी सर्वसामर्थ्यवान हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony