Skip to main content

163. कलियुग में प्राणी मात्र का क्या कर्तव्य होना चाहिए ?

कलियुग में प्राणी मात्र का एक ही कर्तव्य होना चाहिए कि प्रभु के नाम को पुकारना और प्रभु नाम का आश्रय लेना । कलियुग में इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं है कि हमें प्रभु के मंगलकारी नाम का जप करना चाहिए । कलियुग में हमारे मंगल और कल्याण का आधार ही प्रभु का नाम जप है । नाम जप से बड़ा कलियुग में कोई साधन नहीं है ।

Popular Posts