Skip to main content

165. नाम क्या कभी भी व्यर्थ जाता है ?

मुख से लिया प्रभु का नाम कभी भी व्यर्थ नहीं जा सकता । यह कितनी बड़ी बात है कि प्रभु का नाम कैसे भी ले लिया वह हमारा मंगल और कल्याण करके ही रहेगा । एक बार भी जीवन में किसी ने प्रभु का नाम ले लिया तो वह एक बार का लिया नाम भी कभी व्यर्थ नहीं जाएगा । संसार में सब कुछ व्यर्थ जा सकता है पर प्रभु का लिया एक भी नाम कभी व्यर्थ जाने वाला नहीं है ।

Popular Posts