Skip to main content

169. जुबां से क्या काम करना चाहिए ?

भक्त को बोलने के लिए कुछ नहीं बचता क्योंकि वह प्रभु का नाम ही रटता रहता है । जुबां से लेने के लिए अगर कुछ है तो वह प्रभु का नाम ही है । यह शास्त्र मत है कि जुबां से व्यर्थ सांसारिक बातें नहीं करके प्रभु का नाम, जो हमें प्रिय हो, उसे जपना चाहिए क्योंकि यही हमारे मंगल का सूचक है ।

Popular Posts